आपदा में पूरी सरकारी मशिनिरी सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी काम पर लग जाते है, सभी को सरकारी आदेश का इंतिजार होता है, वर्तमान में भी प्रधानमंत्री जी ने जो आदेश दिया वो ही काम हुआ, आज भी प्रधानमंत्री संग कैबिनेट यदि चाहे तो सब ठीक हो सकता है, लेकिन गरीब और अमीर एक ही लाइन में न खड़ा हो जाये, इस लिए काम नहीं किया जायेगा। गरीब जनता को तो आज भी सरकारी प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक चिकित्सालय, सरकारी बस, पैसिंजर ट्रैन, बिजली, सड़क व पानी, रोजगार आदि की जरूरत है, जो सरकार देती तो क्या उल्टा ये सब हटाने व खराब करने में लगी है। Reeta Bhuiyar

No Comments!