"जिस तरह एक डॉक्टर का काम एक इंजी नहीं कर सकता है, उसी तरह एक सामाजिक कार्यकर्ता का काम एक अधिकारी नहीं कर सकता"✍️
"जिस तरह एक वैज्ञानिक का काम एक पुजारी नहीं कर सकता है, उसी तरह एक विधायक या सांसद या मंत्री का काम एक उद्योगपति या व्यपारी नहीं कर सकता"✍️
"उसी तरह हम जब तक एक चरित्रवान व शीलवान उम्मीदवार का चुनाव नहीं करेंगे, तब तक कोई बदलाव नहीं आयेगा, इसके लिए जनता को चरित्रवान व शीलवान की परिभाषा समझनी होगी"✍️
"वर्तमान में जो भी चल रहा है, इसके पीछे जनता को अपंग बनाने का सडयंत्र चल रहा है, क्या पूरे भारत में एक भी ऐसा नेता नहीं जो चरित्रवान व शीलवान हो, क्या हम किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते है, समझना होगा, कारण जानना होगा, कौन है वो लोग जो एक भी चरित्रवान व शीलवान व्यक्ति को विधानसभा व संसद में नहीं जाने देना चाहते है"✍️
No Comments!