भीका जी रुस्तम कामा मैडम ने स्वराज के लिए आवाज उठाई और नारा दिया− "आगे बढ़ो, हम भारत के लिए हैं और भारत भारतीयों के लिए है" वर्तमान में भी महिलाओं को आगे आना चाहिए, भारत देश सभी का है, इस पर कोई एक व्यक्ति अपना कब्जा नहीं कर सकता हैं, ये और बात हैं कि जानता को अभी पता नहीं चल रहा हैं, कि देश की मीडिया और उद्योगपति के माध्यम से भारत और भारत की जनता की सोच को नजर बंद कर लिया गया है, जन जन की घटनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है, जागरूकता जरूरी हैं, हमारे लिए भी और आने वाली पीढ़ी के लिए भी "एक कदम संविधान की ओर"

No Comments!