"कलाम साहब ने कभी भी भारतीय जनता की पहचान धर्मजाति भाषा रंग के आधार पर नहीं की"✍️
"देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक कलाम साहब की पूरी ज़िंदगी, अपने आप में एक सीख है हर पीढ़ी के लिए, डॉ. कलाम की सफलता उनकी गहन सोच का परिणाम थी, उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियों को प्राप्त किया, साथ ही देश-विदेश में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया। कलाम सहाब हमेशा से ही युवाओं और बच्चों का हौंसला बढ़ाते रहे"✍️
"यूनाइटेड नेशंस ने डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को 2010 में विश्व विद्यार्थी दिन (वर्ल्ड स्टूडेंट डे) के रूप में घोषित किया"✍️
"डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि कोटि नमन🙏
"सपने सच हों इसके लिए सपने देखना जरूरी है" कलाम कथन🙏
Reeta Bhuiyar
No Comments!