मण्डी में जब गए तो वहां दो व्यक्ति मिले एक बेचने वाला दूसरा खरीदने वाला, यदि कोई तीसरा व्यक्ति था तो वो था दलाल✍️
*"लेकिन जब पार्टी मुख्यालय पर गए तो मालूम पड़ा की पार्टी मुख्यालय भी आज मण्डी की तरह नजर आया, किसी को किसी से कोई मतलब नहीं, यदि मतलब है तो बस इस बता का की आप बेचने वाले हो या खरीदार हो, और जल्दी कीजिए, और भी बहुत से व्यक्ति लाइन में लगे है"*✍️
वर्तमान में सच और झूठ से किसी को कोई मतलब नहीं है✍️
*"हर कोई एक दूसरे को उल्लू बनाकर लूटना चाहता है"*✍️
तभी तो वर्तमान में "डाक्टर भगवान" एक करोड़ में बन पाता है, और जनता के दुःख को समझने वाला "विधायक सांसद" करोड़पति ही बन पाता है,✍️
*"भले ही देश में अध्यापक, जज, डॉक्टर, कर्मचारी, जांच अधिकारी आदि के पद कई वर्षो तक खाली पड़े रहे"*✍️
लेकिन विधायक सांसद मंत्री का पद एक दिन भी खाली नहीं रह पाता है,✍️
*"बदलता देश का नजरिया"*....✍️
Reeta bhuiyar district Bijnor UP India
9411226033 व्हाट्सएप न 9412118500
No Comments!