"बाबा सहाब के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि कोटि नमन"
💐🌾🌷🙏🙏🌿🌱💐🌾
"भारत के सभी व्यक्ति भारतीय है, लेकिन स्वयं को भारतीय स्वीकार नहीं करते, जिस दिन भारत की जनता ने अपने आपको भारतीय स्वीकार कर लिया उस दिन धर्मजाति रंग भाषा की नफरत खत्म हो जाएगी"🌾✍️🙏
"बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को भारतीय जनता ने कभी समझा ही नहीं"✍️
"बाबा सहाब ने कभी किसी से नफरत नहीं की, बल्कि पूरे भारत को अपने परिवार की तरह समझ कर काम किया, उन्होंने हमेशा अपने विचारों के साथ व्यवहार में समानता की बात कही, और किसी का अपमान नहीं किया, यदि किसी को लगता हो तो बताए, गांधी जी से उनके वैचारिक मतभेद जरूर थे, लेकिन गांधी जी से नफरत नहीं थी"✍️
"परन्तु नेता स्वयं के राजनीति स्वार्थ एवं सत्ता पाने के लिए महापुरूषों की फोटू लगाकर उनके विचार को व्यवहार में न अपनाकर, केवल मौखिक भाषण से भारत की जनता को आपस में लड़ाकर सत्ता पद पाने का खेल खेलता रहता हैं"✍️
"हर तरफ लूट और नफरत का मंजर बनाया जा रहा है, अपने आपको अच्छा बताकर हर दूसरे को खराब बताया जा रहा है, पैसे की भूख इतनी बढ़ गई है, कि अब घर की दीवार को भी सोने की बनाया जा रहा है"✍️
No Comments!