"प्राकृतिक सभी को जीवन जीने का अधिकार देती है, ये तो स्वयं मनुष्य ने अपने अहंकार में दूषित किया हुआ है"✍️
"मनुष्य ने अपने आपको श्रेष्ठ साबित करने के लिए, स्वयं को और मनुष्य को जाति-धर्म अमीर-गरीब, रंग-भाषा, लिंग के रूप में विभाजित कर भेदभाव को बढ़ाया हुआ है, जो पूर्वकाल से वर्तमान समय तक देखा जा सकता है"✍️
"आजादी का मतलब व्यक्ति की स्वतंत्रता से है, न की कुछ व्यक्तियों को आजादी देकर, बहुसंख्यक जनता को सीमित कर देना, ये तो आजादी नहीं बल्कि, जाति-धर्म, रंग-भाषा, अमीर-गरीब, लिंग का भेदभाव है"✍️
"कोई भी सरकार जनता के विरोध को तबतक नजर अंदाज करती रहती है, जबतक की जनता के द्वारा सरकार का स्थाई विरोध न हो"✍️
"भारत में एक व्यक्ति के संवैधानिक विरोध को सरकार के द्वारा नज़र अंदाज करना, मतलब "एक वोट"/"एक व्यक्ति" का कत्ल करने के समान है"✍️
🙏🌿🌾🌲🌱☘️🌴🥀🌳🙏
"सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटी कोटी नमन"
No Comments!