blog

मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

वर्तमान में लोकतंत्र पर्व का त्योहार चल रहा है, लेकिन इस पर्व में भारत के प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक विचार चल रहा है, 

प्रदेश की जनता को अपना भविष्य चुनने का अवसर मिल रहा है, लेकिन उम्मीदवार का चुनाव तो पार्टी ने पहले से ही कर लिया है, अब तो पार्टी के द्वारा जनता को खुश करने का दौर चल रहा है,

सब उम्मीदवार चेहरे बदल बदल कर मैदान में आ गए है, अपने अपने  जाति धर्म रंग भाषा की कसमें खा और खिला रहे है, 

जनता भूल गई है, आन्दोलन के बलिदान का दौर, क्योंकि पार्टी और जगह बदल कर नए नए चेहरे आ रहे है, जो पूरे पांच वर्ष तक अपनी जुबान  न खोले गलत नीति के विरोध में, अब वो दलालों के साथ जनता को फिर से पांच साल के लिए लूटने  मैदान में आ रहे है, 

वर्षो से गठबंधन भ्रष्टाचारियों का हो रहा है, तभी तो एक भी आंदोलनकारी मजदूर किसान युवा का समर्थन उम्मीदवारी के लिए पार्टी से नहीं हो रहा है

प्रत्येक पांच वर्ष में सरकार और चेहरे तो बदलते है, लेकिन लूटने की नियत नहीं बदलती, 

धोखे व लालच के साथ मतदाता और उम्मीदवार आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्धारित कैसे कर सकते है

इसके लिए मतदाता को धर्म जाति रंग भाषा अमीर गरीबी लिंग भेद के लालच को त्याग कर, ईमानदार उम्मीदवार का चुनाव करना होगा,

जबकि वर्तमान चुनाव ही आनेवाले कल का भविष्य निर्धारित करता है, 

जब कुछ बदला ही नहीं, तो बदलाव कैसे होगा, भ्रष्ट नेताओं के साथ समझौता कर अपनी कुर्सी को मजबूत करने वाला लोकतांत्रिक कैसे हो सकता है।


  • No Comments!

leave a reply




महत्वपूर्ण लिंक

मुख्य पृष्ठ

परिचय

सम्पर्क

पता

  कुसुम विहार कॉलोनी
कोतवाली रोड नजीबाबाद
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क करें

  reetabhuiyar@gmail.com

  +91 9411 226 033