"भारत की जनता कभी भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का सीधे चुनाव नहीं करती"✍️
"तो फिर इनके नाम पर चुनाव क्यों..?"✍️
"तर्क करना एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण है"✍️
"जनता के द्वारा विधायक व सांसद का चुनाव होता है या मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का ये समझना जरूरी है"✍️
"वर्तमान में जनता के आंदोलन को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति जी के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, यदि किसी विधायक एवम सांसद ने जनता की आवाज को विधानसभा या लोकसभा में उठा दिया तो उसको बहार का रास्ता दिखाया जाता है, फिर भी जनता अपने क्षेत्रीय उम्मीदवार का चुनाव न करके एक मुख्यमंत्री और प्रधानंमत्री व राष्ट्रपति का चुनाव करती है, जिसका चुनाव वो करती ही नहीं है"✍️
"जबकि मुख्यमंत्री का चुनाव विधायक के द्वारा, प्रधानमंत्री का चुनाव सांसद के द्वारा, और राष्ट्रपति का चुनाव विधायक और सांसद के द्वारा किया जाता है, जिसको वर्तमान में देखा जा सकता है, जनता को अपने मत से एक अच्छे क्षेत्रीय उम्मीदवार का चुनाव करना था, न कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का"✍️
"जिस दिन जनता ने क्षेत्रीय उम्मीदवार का चुनाव करना शुरू कर दिया, तब देखना जनता के द्वारा चुना गया क्षेत्रीय उम्मीदवार, जनता की आवाज को किस तरह से विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में उठाता है"✍️
"जनता को किसी से नफरत नहीं करनी है बल्कि गलत नीतियों और गलत विचारो का विरोध करना है, भारत को दुनिया के शिखर पर पहुंचने के लिए सभी भारत के व्यक्तियों को भारतीय समझना होगा, न कि जातिधर्म अमीर-गरीब के नाम पर नफरत " ✍️
"बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आए"✍️🙏🙏🙏
No Comments!