blog

आज सत्य को नकारा जा रहा है अनजाने में इस लिए पहले झूठ और सत्य को समझना और पहचाना सीखना होगा बड़ा क

आज सत्य को नकारा जा रहा है अनजाने में


इस लिए पहले झूठ और सत्य को समझना और पहचाना सीखना होगा


बड़ा कोई नहीं है, बड़ा संगठन है, बड़ा विचार है, बड़ा परिवेश है, बस हमको संगठन विचार परिवेश का सम्मान करना होगा, और तर्क करने वाले का सम्मान करना होगा


इस लिए मंच पर सभी का सम्मान करना जरूरी है, चाहे वो दुश्मन हो या दोस्त, क्योंकि विचार की धारा पानी की धारा की तरह होती है, पानी को भी दूषित किया जाता है, और विचार को भी दूषित किया जाता है


कभी कभी अनजाने में पानी दूषित हो जाता है लेकिन कभी कभी लालच में भी पानी दूषित हो जाता है, विचार भी बिलकुल उसी तरह होता है


जैसे पानी जमीन के अंदर गहराई तक जाने पर अपने साथ अशुद्धियों (गन्ध और स्वाद) को छोड़ता चला जाता है, उसी प्रकार विचार भी अनन्त तक जाने पर अपने साथ केवल कुदरत को ही समेटे रखता है, बस हम समझ नहीं पाते है


  • No Comments!

leave a reply




महत्वपूर्ण लिंक

मुख्य पृष्ठ

परिचय

सम्पर्क

पता

  कुसुम विहार कॉलोनी
कोतवाली रोड नजीबाबाद
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क करें

  reetabhuiyar@gmail.com

  +91 9411 226 033