blog

किसान की पहचान धर्मजाति रंगरूप से नहीं की जा सकती है, किसान सभी के लिए जीवनदाता होता है, संगठन ताकत

किसान की पहचान धर्मजाति रंगरूप से नहीं की जा सकती है, किसान सभी के लिए जीवनदाता होता है,


संगठन ताकत देता है सभी के अधिकारों के लिए..


संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है, संगठन एक जंजीर की तरह होता है जंजीर की मजबूती प्रत्येक कड़ी पर निर्भर होती है, इस लिए प्रत्येक कड़ी की तरह प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत होना जरूरी है


संगठन को बताने के लिए एवम पहचानने के लिए एक नाम की जरूरत होती है, इस लिए संगठन का नाम रखा जाता है, साथ ही संगठन के विचार को मजबूत करने के लिए संगठन के प्रत्येक व्यक्ति को अपने व्यवहार में संगठन को अपनाना होगा,


जब किसी की पहचान किसी संगठन से होने लगे तो स्वयं के व्यवहार को ज्यादा प्रबलता से ध्यान में रखना होता है, किसी एक का गलत व्यवहार, संगठन के सभी व्यक्तियों पर प्रश्न चिन्ह लगता है,


इस लिए भारत की आवाज किसी एक की आवाज नहीं बल्कि पूरे भारत की आवाज बनकर पूरी दुनिया में गूंजे,


इसके लिए हमको पूरे भारत के समर्थन से साथ सभी के विश्वास की जरूरत है


  • No Comments!

leave a reply




महत्वपूर्ण लिंक

मुख्य पृष्ठ

परिचय

सम्पर्क

पता

  कुसुम विहार कॉलोनी
कोतवाली रोड नजीबाबाद
बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क करें

  reetabhuiyar@gmail.com

  +91 9411 226 033