जनता में डर इस तरह बनाया जायेगा सच को सच कहने में वो घबराएगा
यादि वो सच कहने में नहीं घबराएगा,
तो फिर उस पर एक मुकदमा लिख कर, फिर उसको जेल भेजा जाएगा,
जेल में किसी ने मार दिया तो उसका जिम्मेदार वो स्वयं कहलायेगा
सुरक्षा देने से पहले अपना है या पराया ये पहचाना जायेगा
यदि आपके पास जनहित के शब्द है तो आपको नजरबंद कर दिया जाएगा
बात बस इतनी सी है कि आपको सब कुछ दिया जाएगा, लेकिन आपको जो आदेश दिया जाएगा बस उसका ही आपके द्वारा पालना किया जाएगा.,आपके द्वारा सच और झूठ का आकलन नहीं किया जायेगा ..
No Comments!