जनता को विरोध तो करना चाहिए, लेकिन समर्थन के साथ, स्नेह के साथ, न कि नफरत के साथ, क्योंकि हम सभी भारतीय है, हम सब भारतीय देश का भला करना चाहते है, अपने अपने विचार और अपने तरीके के साथ, लेकिन जिस दिन हमने नफरत छोड़कर काम करना शुरू कर दिया, उस दिन हम सब एक मंच पर एक साथ खड़े होकर जय भारत बोलेंगे।

No Comments!