*भारतीय सीमाओं की सुरक्षा करने वाले भारतीय नौसैनिक जाबाज को भारतीय नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई*
*"आज ही के दिन सती प्रथा को खत्म किया गया था"*💐💐
"सती प्रथा का मतलब ये था कि जब किसी पत्नी के पति की मृत्यु हो जाती थी, तो उसके पति के अंतिम संस्कार के साथ उसकी जिंदा पत्नी को भी उसी की चिता के साथ जला दिया जाता था"👍
"जलते हुए उस महिला की चीख अन्य महिला को सुनाई न दे, इस लिये ढोल नगाड़े बजाए जाते थे"👍
"हमेशा की उन प्रथा को खत्म किया गया है, जो मानव हित में घातक और कलंकित रही है"👍
"लेकिन आज भी भारत की जनता उन परम्पराओं को अपनाएं हुए है जो उनके भविष्य के लिए घातक है"
उदाहारण.........💐💐💐
"भारत में कानूनी लोकतांत्रिक व्यवस्था होने पर भी कर्मचारी व्यपारी अधिकारी नेता और जनता आज भी व्यवहार में राजशाही व्यवस्था को अपनाए हुए है"👍👍👍
"आज भी जनता अमीर उम्मीदवार पर विश्वास करती है, अमीर उम्मीदवार के गलत होने पर भी उसका विरोध नहीं करती है, विरोध करने के लिए जनता आज भी धर्म जाति अमीर गरीब रंग को देखकर विरोध करती है, अपने मत को दान के रूप में या वस्तु के रूप में देती है"👍👍
"1990 तक पेटी पर मतपेटी लिखा होता था, लेकिन इसको बदलकर मतदान पेटी कर दिया गया, और मत अधिकार को मतदान कर दिया गया, मानशिक रुप से इतना गुलाम बना दिया गया है, कि अब जनता को फर्क ही नहीं पड़ता है कि क्या सही है और क्या गलत"👍👍👍
"आज भी जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति जब चुनाव लड़ने की बात जनता से करता है, तो जनता कहती है कि, जिसको टिकिट होगा हम उसको ही स्पोर्ट करेगे, अब जो भी व्यक्ति टिकिट ले आता है, चाहे वो लुटेरा हो या व्यपारी या गुण्डा इससे जनता को मतलब नहीं, जनता उसको ही स्पोर्ट कर रही है, जो पार्टी से टिकिट ले आता है, इस लिए उम्मीदवार जनता के बीच टिकिट लेकर केवल चुनाव होने तक ही रहता है, उसके बाद तो अगले पांच वर्ष बाद ही उसको जनता की याद आती है, और जनता भी पांच वर्ष के शोषण को भूल कर उसको गले लगती है, जनता ये समझती है कि उसकी चुनाव में सेवा पानी की जा रही है, वो ये नहीं समझती कि ये जनता से लुटा हुआ पैसा ही है"👍👍👍
*एड रीता भुइयार*
नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र भारत
xcEKzhBgNk
Jul 07, 2025. 09:53 amnVomSapDEgHNCzr
gKLyAYadiTVUI
Jul 07, 2025. 09:53 amEnLsCMefOSdz
xcEKzhBgNk
Jul 07, 2025. 09:53 amnVomSapDEgHNCzr