राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि कोटि नमन
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
ज्योतिबा फुले जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे, बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए स्कूल खोला, विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया,
वर्तमान में जनता शिक्षा को रोजगार पाने का एक कोर्स समझ के काम कर रही है, जबकि शिक्षा ज्ञान की कुंजी है,
"एक कदम संविधान की ओर"
"जय किसान" "जय संविधान"
रीता भुइयार
No Comments!