भारत सरकार का मतलब किसी एक व्यक्ति से नहीं हो सकता है, लेकिन वर्तमान में भारत सरकार का मतलब एक व्यक्ति ही है, जो भारत की जनता के लिए अच्छा संदेश नहीं है, जिस तरह से वर्तमान सरकार ने लाल बत्ती यानि VIP कल्चर खत्म किया है, उससे जनता के विरोध की प्रतिक्रिया सरकार के प्रति शून्य हुई है, ऐसा लगता है कि जनता का भला जनता नहीं, बल्कि वो एक व्यक्ति सोचेगा, जिसकी कोई जबाब देहिई जनता के प्रति नहीं है। जब सरकार की जबाब देही जनता के प्रति खत्म हो जाती है, तो फिर अच्छे व बुरे का फर्क का मतलब ही खत्म हो जाता है, आज चिंता का विषय ये है कि सरकार कौन है, और सरकार को किसने नजर बंद कर लिया है। #एक_कदम_संविधान_की_ओर। Reeta Bhuiyar

No Comments!