हम भारत के लोग, भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाए रखने के लिए व EVM को हटाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करे। क्योंकि वर्तमान में हवा पानी भोजन दूषित कर दिया गया है, जिसकी कीमत एक दिन के वेतन से भी अधिक हो गई है, ये बात तबतक समझ नहीं आएगी, जबतक हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक, यानि भारत के सभी राज्यों में नहीं घूमेंगे, या सभी राज्यों का भागोलिक इतिहास नहीं पढ़ेंगे। Reeta Bhuiyar

No Comments!