*"प्रदर्शन या आन्दोलन" एक संदेश होता है, समस्याओं व ग़लत नीतियों से अवगत कराने के लिए, लेकिन आज उस आन्दोलन को ही नज़र अंदाज़ करके, उस विचार को ही खत्म किया जा रहा है, जिसमें नये बीज व नये पौधें का निर्माण होता है"*
*"संसाधन सुविधाओं की श्रेणी में आते हैं न कि ज्ञान की श्रेणी में, ज्ञान तो उस एकांत दूर बैठे व्यक्ति को भी हो सकता है, जो अपने लिये एक अन्न का दाना भी "न" जुटा पाने में सक्षम हो"*
*"शहीद क्रांतिकारियों अशफाक उल्ला खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान को देश कभी भूला नहीं सकता है"*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*"उनके शहीद दिवस पर कोटि कोटि नमन"*
*"एक कदम संविधान की ओर"*
*"जय किसान जय संविधान"*
Reeta Bhuiyar District Bijnor UP India
No Comments!