"हमारे राष्ट्रीय पर्व {गणतंत्र दिवस} की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई"✍️
"ये राष्ट्रीय पर्व सभी भारतीयों के लिए सम्मान और गर्व का पर्व है"✍️
"भारत में भारत की जनता अपने लिए कानून बनाने व कानून संशोधन करने का काम स्वयं के द्वारा चुने हुऐ उम्मीदवार के तौर पर अपने और बच्चों के भविष्य का निर्माण करती है"✍️
"भारत में किसी भी व्यक्ति को किसी का भी अपमान करने का अधिकार नहीं है, चाहे वो देश का प्रधानमंत्री ही क्यों न हो, हम और आप केवल नियम के आधार पर विरोध कर सकते है, जिसको वर्तमान में जनता और नेताओं ने नकारा हुआ है"✍️
"किसी व्यक्ति के द्वारा जानकर या अनजाने में अपराध होने पर, अपराधी को दण्ड देना का प्रावधान केवल कानून से जुड़े उन पद अधिकारीयों को ही है, जो उस समय उस अपराधी के लिए नामांकित किए गए है"✍️
"वर्तमान में नियमों की जानकारी एक पक्ष को होना तथा दूसरे पक्ष को न होना भी नियम का उलंघन करना एक बड़ा मुख्य कारण है, जो सरकार की मानसिकता की ही देन है"✍️
"किसी भी नियम को पूरे देश में एक साथ लागू करके {उस नियम का पालन} करना उतना ही अनिवार्य है, जितना की सीमा पर सुरक्षा करना // लेकिन भारत में आज भी भारत की जनता के लिए शिक्षा, सुरक्षा, स्वतंत्र, स्वस्थ, रोजगार व इंसाफ को सरकार के द्वारा अनदेखा किया गया है"✍️
"जिसका परिणाम सभी के समक्ष है, किन्तु हमारी स्वयं की जातिधर्म अमीर-गरीब की सोच इस भेद भाव को देख नहीं पा रही है"✍️
"वर्तमान चुनाव में जनता को किसी भी गलत उम्मीदवार को नकारने का पूरा अधिकार है, साथ ही जनता के {मत} की गोपनीयता ही जनता के भविष्य की सुरक्षा का विश्वास है"✍️
"जनता के द्वारा जाति-धर्म, अमीर-गरीब, रंग-भाषा का मत-भेद त्याग कर क्षेत्रीय उम्मीदवार का चुनाव करना ही, लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का एक उदाहरण है, ये ही जनता के भविष्य को बनाता है"✍️
Reeta Bhuiyar जिला बिजनौर उप्र भारत
कॉलिंग नम्बर 9411226033 व्हाट्स नंबर 9412118500
www.reetabhuiyar.com
No Comments!