भारत में जरूरत थी, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, सुरक्षा, स्वत्रंतता, इंसाफ की.... लेकिन वर्तमान में भ्रष्टाचार व बढ़ती मंहगाई अपने चर्म सीमा पर पहुंच गई है, वर्तमान में विरोध करने वालों पर जुर्म किया जा रहा है, जो देश हित में नहीं है...
इस लिए आप सभी से प्रार्थना है कि आने वाला चुनाव ही देश के युवा बच्चों महिला बुर्ज मजदूर किसानो का भविष्य है, आप इसको समझें और अमीर, गरीब,जाति, धर्म, रंग, लिंग और पार्टी भेद को त्यागते हुए, अपने क्षेत्रीय ईमानदार उम्मीदवार का चुनाव करें, आपका चुनाव ही आने वाले भविष्य की नीव है,
जय जवान जय किसान जय संविधान
"एक कदम संविधान की ओर" Reeta Bhuiyar
No Comments!